डेडपूल 2 रिव्यु

वेड विल्‍सन यानी डेडपूल खुद को बदलना चाहता है। इसके लिए एक उद्देश्‍य की तलाश है। यह तलाश खत्‍म होती है एक 14 साल के बच्‍चे पर, जो असल में एक म्‍यूटेंट भी है। भविष्‍य से आया एक सिपाही केबल (जॉश ब्रोलिन) इस बच्‍चे को मारना चाहता है। डेडपूल को बच्‍चे को बचाना है। वह नौसिखि‍यों की एक टीम भी बनाता है,

क्‍या वह मर जाता है? क्‍या वो नहीं मरता? कुल मिलाकर सुपरहीरोज की टीम की ‘बसंती’ लौट आई है। वह अपनी खुद की टीम बनाता है और उसे एक्‍स-फोर्स नाम देता है। फिल्‍म में द्व‍िअर्थी संवादों की भरमार है। ओछी हरकतों का अंबार है। डेडपूल अपनी इसी छवि के लिए जाना भी जाता है। ऐसा सुपरहीरो जो युवाओं के लिए खासा एंटरटेनिंग है और आकर्षक भी !

डेडपूल 2’ का स्‍क्रीनप्‍ले बहुत ही मजबूत है। फिल्‍म में यह क्षमता है कि यह बॉक्‍स ऑफिस पर ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वार’ की बादशाहत को तोड़ दे।

डेडपूल 2 सब रिकार्ड्स थोड़े सकती है। डायरेक्शन बहोत मज़ेदर किये गया है !! एक्शन और एंटरटेनमेंट से बहोत मिले गए आप को ।

रेटिंग:
4.5/5
कास्‍ट-
रयान रेनॉल्ड्स, जॉश ब्रोलिन, मोरेना बकारिन, करण सोनी
डायरेक्‍टर- डेविड लीच
समय- 1 घंटा 59 मिनट
जॉनर- एक्‍शन/कॉमेडी/सुपरहीरो
लैंग्‍वेज – अंग्रेजी
समीक्षक – रेणुका व्‍यवहारे

प्रेडिक्शन 1st day  – 20cr +
Written by Jitendra Motiyani

Leave a Reply